मोकामा: बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना अंतर्गत मोगलपुर गांव में रिश्तों को तार-तार करते हुए एक बेटे ने अपने वृद्ध माता-पिता को पीट-पीट कर मार डाला. इसमें उसकी पत्नी व बेटे ने भी साथ दिया. हत्या के बाद सभी फरार हैं. मृतकों में सेवानिवृत्त रेलकर्मी शिवनंदन यादव उर्फ शिव यादव (71 वर्ष) व उनकी पत्नी समसी देवी (65 वर्ष) शामिल हैं. एसडीपीओ राज किशोर सिंह ने कहा कि पैसे को लेकर घर में विवाद शुरू हुआ. लाठियों से दोनों बुजुर्गो पर हमला किया गया. घटना के बाद रामानुज यादव, उसकी पत्नी अनिता देवी व उसका बेटा लालटुस फरार है.
मिली थी पेंशन की राशि
बताया जाता है कि रेलवे के रिटायर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी शिवनंदन यादव के पास लगभग पांच-छह लाख रुपये थे. पिता के रुपये पर रामानुज यादव की नजर थी. वह अक्सर पैसे के लिए अपने पिता से झगड़ता था. शिवनंदन यादव के दो बेटे हैं. दोनों अलग-अलग रहते हैं. इसी महीने शिवनंदन को पेंशन की राशि भी मिली थी.
कल से ही पिता-पुत्र में विवाद चल रहा था. शुक्रवार की सुबह से पुन: विवाद शुरू हुआ और रामानुज यादव ने पत्नी अनिता देवी व बेटे लालटुस के साथ मिल कर माता-पिता को पीटना शुरू कर दिया. तीनों ने मिल कर दोनों बुजुर्गो को पीटा. पिता शिवनंदन यादव ने बेलछी में ही दम तोड़ दिया और समसी देवी ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बाढ़ लाये जाने पर दम तोड़ा. बेलछी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने मोगलपुर व आसपास के कई गांवों में छापेमारी की, पर कोई आरोपित नहीं पकड़ा गया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने पारिवारिक विवाद को घटना का कारण बताया.