सीवान में सीमेंट व्यवसायी के कर्मी से दो लाख की लूट

चार बाइकों पर सवार आठ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम बसंतपुर से सीवान आ रहा था कर्मचारीसंवाददाता, तरवारा (सीवान)तरवारा-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर जलालपुर गांव स्थित मौलाना मजहरूल हक डिग्री कॉलेज के समीप रविवार की संध्या चार बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने सीवान लौट रहे सीमेंट व्यवसायी के कर्मी से हथियार दिखा कर दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 10:03 PM

चार बाइकों पर सवार आठ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम बसंतपुर से सीवान आ रहा था कर्मचारीसंवाददाता, तरवारा (सीवान)तरवारा-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर जलालपुर गांव स्थित मौलाना मजहरूल हक डिग्री कॉलेज के समीप रविवार की संध्या चार बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने सीवान लौट रहे सीमेंट व्यवसायी के कर्मी से हथियार दिखा कर दो लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए बसंतपुर की ओर निकल गये. शहर के प्रसिद्ध सीमेंट व्यवसायी का कर्मचारी अमरजीत यादव रविवार को लहना वसूलने बसंतपुर गया था. संध्या करीब चार बजे जब वह बाइक से सीवान लौट रहा था. तभी चार बाइकों पर सवार आठ सशस्त्र अपराधियों ने ओवर टेक कर मौलाना मजहरूल हक डिग्री कॉलेज के समीप घेर लिया तथा हथियार दिखा कर लहना वसूले गये दो लाख रुपये छीन लिये. घटना की सूचना अमरजीत यादव ने स्थानीय जीवी नगर थाने को दी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर उधव सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. महादेवा ओपी थाने के पकड़ी बंगाली निवासी सीमेंट व्यवसायी के कर्मचारी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version