पंडारक की खबर सं / पेज 6
पुलिस दल पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार पंडारक . मजमा बना कर पुलिस दल पर जानलेवा हमला करने के फरार आरोपित चोखन सिंह (हाफिजपुर-करमौर) को शनिवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. थाने के सहायक अवर निरीक्षक शिव शंकर तिवारी को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की […]
पुलिस दल पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार पंडारक . मजमा बना कर पुलिस दल पर जानलेवा हमला करने के फरार आरोपित चोखन सिंह (हाफिजपुर-करमौर) को शनिवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. थाने के सहायक अवर निरीक्षक शिव शंकर तिवारी को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की वह घर आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि 23 अक्तूबर , 2014 की रात्रि में पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के गोवाशा शेखपुरा गांव में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त स्थान की घेराबंदी की और कई जुआरियों को अपने कब्जे में लिया. इस दौरान जुआरी व ग्रामीणों ने एकजुट होकर पुलिस दल पर हमला बोल दिया और पुलिस के कब्जे से आरोपितों को छुड़ा कर ले भागे थे. ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ व पुलिस बल पर की जा रही रोड़ेबाजी के मद्देनजर पुलिस को वहां से बैरंग वापस लौटना पड़ा. इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन ज्ञात तथा कई अज्ञात लोगों को आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज किया था.