खगौल की खबर सं / पेज 7

फुलवारी में जोड़ें/ खगौल . रविवार को हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर नगर के छोटी खगौल व बड़ी खगौल, जमालुद्दीन चक, नीमतल्ल रोड, सरारी, मखदूमपुर से जुलूस निकाला गया. मौके पर नवाब आलम, शोएब कुरैशी, मो तौहीद, तनवीर अहमद, मो वसीम अशरफी, मो इफरान आलम, हाफिज-व-कारी मोहम्मद मिफताउर-रब-अशरफी, सज्जाद आलम, कमरु न हक, असलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 10:03 PM

फुलवारी में जोड़ें/ खगौल . रविवार को हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर नगर के छोटी खगौल व बड़ी खगौल, जमालुद्दीन चक, नीमतल्ल रोड, सरारी, मखदूमपुर से जुलूस निकाला गया. मौके पर नवाब आलम, शोएब कुरैशी, मो तौहीद, तनवीर अहमद, मो वसीम अशरफी, मो इफरान आलम, हाफिज-व-कारी मोहम्मद मिफताउर-रब-अशरफी, सज्जाद आलम, कमरु न हक, असलम कुरैशी, आलम कुरैशी अल्हाज, मो सोहैल अख्तर आदि मौजूद थे. नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शनखगौल . रविवार को डाकबंगला परिसर मे संपूर्ण कल्याण विकास समिति संस्था द्वारा ‘गांव गोद लेने’ नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया. इंद्रजीत गोस्वामी द्वारा लिखित व ज्ञानी प्रसाद के निर्देशन में इस नाटक के माध्यम से ‘मंत्री जी की सुनी गोद’ की प्रस्तुति किया गया. इसमें प्रधानमंत्री के स्वर्णिम सपनों से भरी योजना मूलभूत सुविधा से वंचित गांव को सांसद द्वारा गोद लेने के खेल दिखाया गया है. नुक्कड़ नाटक मे कलाकारों ने दिखाया कि योजना के तहत ऐसे गांव को गोद लिया गया है, जहां पहले से बिजली, पानी व स्कूल समेत अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. नाटक में विजय सिन्हा, सुनील, देवानंद, सूरज, शैलेश, प्रशांत, मास्टर सागर, चंद्रदेव, ज्ञानी प्रसाद, संजीत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version