पालीगंज की खबर / पेज 6
भूमि अधिग्रहण के प्रतियों को जला कर जताया विरोध* काली पट्टी बांध बाजार में घूमे कार्यकर्तापालीगंज . अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन की पालीगंज इकाई ने रविवार को केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में रैली निकाल व अध्यादेश के प्रतियों को जलाया. कार्यकर्ता स्थानीय देवी स्थान से बाजार होते हाई स्कूल के […]
भूमि अधिग्रहण के प्रतियों को जला कर जताया विरोध* काली पट्टी बांध बाजार में घूमे कार्यकर्तापालीगंज . अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन की पालीगंज इकाई ने रविवार को केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में रैली निकाल व अध्यादेश के प्रतियों को जलाया. कार्यकर्ता स्थानीय देवी स्थान से बाजार होते हाई स्कूल के पास केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाते व बाजुओं में काली पट्टी बांध अध्यादेश पर विरोध प्रकट करते हुए मार्च लेकर पहुंचे. बाद मार्च सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए डॉ श्याम नंदन शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार गलत नीति बना कर किसानों के जमीनों को हड़पना चाहती है. सभा में बबन शर्मा, मोहन शर्मा, अंजनी सिंह, रामानंद तिवारी, मुरारी सिंह, गया सिंह, राघवेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.