आज मिलेगा सेंट जोसफ मेरी वार्ड में नामांकन फार्म, लड़कों का नहीं होगा नामांकन

पटना. सेंट जोसफ मेरी वार्ड किंडर स्कूल में सोमवार को नये नामांकन के लिए आवेदन फार्म भरे जायेंगे. नामांकन एलकेजी के लिए लिया जायेगा. अभिभावकों की सुविधा के लिए 8 से 11 बजेे तक का समय दिया गया है. जिस दिन नामांकन फार्म मिलेगा, उसी दिन 1 बजे दिन तक आवेदन जमा भी करना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 10:03 PM

पटना. सेंट जोसफ मेरी वार्ड किंडर स्कूल में सोमवार को नये नामांकन के लिए आवेदन फार्म भरे जायेंगे. नामांकन एलकेजी के लिए लिया जायेगा. अभिभावकों की सुविधा के लिए 8 से 11 बजेे तक का समय दिया गया है. जिस दिन नामांकन फार्म मिलेगा, उसी दिन 1 बजे दिन तक आवेदन जमा भी करना है. स्कूल की ओर से फार्म मिलने व जमा करने के लिए तीन-तीन काउंटर बनाये जायेंगे. इस बार नामांकन फार्म का दाम चार सौ रुपया रखा गया है. स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार इस बार से लड़कों के नामांकन को बंद कर दिया गया है. अब सिर्फ लड़कियों का ही नामांकन स्कूल में लिया जायेगा. नामांकन फार्म के साथ ऑरिजनल बर्थ सर्टिफिकेट, आवासीय प्रमाणपत्र का फोटो कॉपी और दो फैमिली फोटोग्राफ होने चाहिए. नामांकन फार्म वहीं अभिभावक ले सकते है, जिनके बच्ची की उम्र अप्रैल, 2015 में चार साल पूरा हो रहा हो. ज्ञात हो कि मेरी वार्ड किंडर में नये नामांकन 240 सीटों के लिए किया जायेगा. इस बार पिछले साल की तुलना में 60 सीटें कम हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version