नीतीश सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में संपर्क रैली करेंगे
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में संपर्क रैली करेंगे, जो 17 जनवरी से शुरू होंगी. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी की तैयारियों के तहत पूर्व मुख्यमंत्री ये रैलियां करने जा रहे हैं. कुमार यहां गांधी मैदान में 15 फरवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं […]
पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में संपर्क रैली करेंगे, जो 17 जनवरी से शुरू होंगी. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी की तैयारियों के तहत पूर्व मुख्यमंत्री ये रैलियां करने जा रहे हैं.
कुमार यहां गांधी मैदान में 15 फरवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं की राज्य स्तरीय एक बैठक भी करेंगे. उन्होंने राज्य की राजधानी में पार्टी मुख्यालय में जदयू नेताओं के दो दिवसीय सम्मेलन की समाप्ति के बाद आज मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘इन रैलियों को संपर्क रैली कहा जाएगा और ये राज्य भर में विधानसभा क्षेत्रवार होंगी. ये जनता के लिए होंगी और आम लोग इनमें भाग लेंगे.’’
ये रैलियां पश्चिम चम्पारण जिले के सिकता विधानसभा क्षेत्र से 17 जनवरी को शुरु होंगी. कुमार ने कहा, ‘‘इन रैलियों में हमारा मुख्य ध्यान शासन पर होगा। हम लोगों को भाजपा से आगाह रहने को कहेंगे क्योंकि उनकी कथनी और करनी में फर्क है. हम बिहार के खिलाफ कंेद्र के भेदभाव, लोगों को भाजपा द्वारा किए वादों को तोडे जाने, काला धन वापस लाने का मुद्दा और किसानों के प्रति अन्याय को उजागर करेंगे. ’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य :एमएसपी: मुहैया करने में नाकाम रही है जिसके चलते वे आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं भूमि अधिग्रहण अध्यादेश उनकी जमीनें कॉरपोरेट और रियल स्टेट कंपनियों के लिए छीनने का मार्ग प्रशस्त करेगा. जदयू नेता ने कहा कि गुजरात में युवा किसान आत्महत्या कर रहे हैं. झूठे वादों के नाम पर हमारे किसानों और युवाओं से अन्याय किया जा रहा है. हम इन सभी मुद्दों को उठाएंगे और लोगों को बताएंगे कि वह (भाजपा) सिर्फ वादे करती है जबकि हम जो कहते हैं वो करते हैं.
उन्होंने बताया कि उनकी संपर्क यात्र के दूसरे चरण के तहत राज्य स्तरीय एक एक राजनीतिक बैठक पटना के गांधी मैदान में 15 फरवरी को होगी.