दुल्हिनबाजार सं / पेज 6

भरतपुरा लाइब्रेरी में कार्यकारिणी समिति की बैठकदुल्हिनबाजार. भरतपुरा के गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय में कार्यकारिणी समिति की बैठक की गयी. इस दौरान पालीगंज एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्टर माने जानेवाला यह लाइब्रेरी अभी जमीन के अभाव में विकसित नहीं हो पा रहा है. इसे बेहतर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:03 PM

भरतपुरा लाइब्रेरी में कार्यकारिणी समिति की बैठकदुल्हिनबाजार. भरतपुरा के गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय में कार्यकारिणी समिति की बैठक की गयी. इस दौरान पालीगंज एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्टर माने जानेवाला यह लाइब्रेरी अभी जमीन के अभाव में विकसित नहीं हो पा रहा है. इसे बेहतर रूप देने के लिए छह बीघा जमीन की जरूरत है. जो काफी प्रयास के बाद भी अभी तक नहीं मिल पाया है. इस बात पर सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में लगभग दो बीघा पांच कट्ठा जमीन हमलोगों के पास है. इस पर कोई आपत्ति नहीं है. लाइब्रेरी के विस्तार के लिए अनुमंडल से कला संस्कृति, समाजसेवी, राजनीति से लोगों को जोड़ा जाये. मौके पर सचिव धु्रवपदधारी सिंह, सुमेर सिंह, चंद्रशेन वर्मा, शशि सिंह, डॉ श्याम नंदन शर्मा, श्वेता विश्वास आदि मौजूद थे. सांख्यिकी स्वयंसेवकों की बैठकदुल्हिनबाजार.रविवार को सांख्यिकी स्वयंसेवकों की बैठक हुई, जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री द्वारा स्वयंसेवकों को नियमित कर मानदेय देने के आश्वासन पर आशा की किरण जागी है. बैठक में पांच से सात जनवरी घोषणा पूरा नहीं होने पर आगे की रणनिति पर भी चर्चा हुई. अध्यक्षता सौरभ कुमार ने की. मौके पर सूर्यदेव पंडित ,मनीष रंजन, इंदू भूषण पंकज, रितेष, आदित्य आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version