50 लाख सदस्य बनायेगी नेपीपा
पटना. नेशनल पीपुल्स पार्टी राज्य में 50 लाख प्राथमिक सदस्य बनायेगी. प्राथमिक सदस्य बनाने का कार्य पार्टी की स्थापना दिवस छह जनवरी से होगी. इसकी जानकारी पार्टी के अध्यक्ष संजय वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि पार्टी 31 मार्च तक 50 लाख प्राथमिक सदस्य बनायेगी. सदस्यता अभियान के लिए पार्टी के पदाधिकारी […]
पटना. नेशनल पीपुल्स पार्टी राज्य में 50 लाख प्राथमिक सदस्य बनायेगी. प्राथमिक सदस्य बनाने का कार्य पार्टी की स्थापना दिवस छह जनवरी से होगी. इसकी जानकारी पार्टी के अध्यक्ष संजय वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि पार्टी 31 मार्च तक 50 लाख प्राथमिक सदस्य बनायेगी. सदस्यता अभियान के लिए पार्टी के पदाधिकारी जिले में जायेंगे. पटना में छह जनवरी को वे खुद कारगिल चौक से सदस्यता अभियान आरंभ करेंगे. उस दिन सीतामढ़ी में राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा उपस्थित रहेंगे. राज्य में अपराध, लूट, भ्रष्टाचार काफी बढ़ा है. उन्होंने सीएम से इस्तीफा देने की मांग की है. मौके पर उपाध्यक्ष तारिणी प्रसाद सिंह, महासचिव व प्रवक्ता रौशन पाठक व अंजुम इकबाल, महासचिव व मीडिया प्रभारी हरेंद्र मिश्रा व शिवेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित थे.