अपने गांव को गोद लें चिकित्सक : शैलेश
भागलपुर. चिकित्सक और राजनेता के प्रति जिस तरह आम मानस में गलत संदेश जा रहा है, उस नजरिये को बदलना होगा. इसकी शुरुआत चिकित्सक अपने-अपने गांव को गोद लेकर करें. गांव से ही सफाई और स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता की शुरुआत करें, तभी एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है. ये बातें […]
भागलपुर. चिकित्सक और राजनेता के प्रति जिस तरह आम मानस में गलत संदेश जा रहा है, उस नजरिये को बदलना होगा. इसकी शुरुआत चिकित्सक अपने-अपने गांव को गोद लेकर करें. गांव से ही सफाई और स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता की शुरुआत करें, तभी एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है. ये बातें भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में कहीं. वे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.