प्रधानमंत्री मोदी को चुप नहीं रहने देंगे : लालू

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने फेसबुक पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन मुद्दों की मार्केटिंग कर जनता के बीच बेचा, अब जनता उन मुद्दों पर हर मिनट व हर क्षण सवाल-जवाब करेगी. न तो वह चुप रह सकते और न ही हम रहने देंगे. विपक्ष में रह कर वह तत्कालीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 6:28 AM
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने फेसबुक पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन मुद्दों की मार्केटिंग कर जनता के बीच बेचा, अब जनता उन मुद्दों पर हर मिनट व हर क्षण सवाल-जवाब करेगी. न तो वह चुप रह सकते और न ही हम रहने देंगे. विपक्ष में रह कर वह तत्कालीन केंद्र सरकार पर अतार्किक बातें करते थे.
बातों ही बातों में तमाम सामाजिक बुराइयों व अपराधों को खत्म करने की बात करते थे. 56 इंच का सीना दिखाते थे. पाकिस्तान और चीन को तो पता नहीं दिन में कितनी बार इस्लामाबाद और शंघाई जाकर पराजित करके आते थे. कितने ही भ्रष्टाचारियों को चित्त करते थे. युवाओं के लिए महज चंद दिनों में लाखों नौकरियों की बात करते थे. हर भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख की रकम जमा कराने की बात करते थे. महंगाई का तो नामोनिशान मिटाने की कसमें खाते थे.
अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में कमी आयी है, तो रेट कम कर टैक्स बढ़ा कर आमजन को परेशान करने व कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उधर, दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीमा पर तनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आरएसएस की देन है. जबसे बीजेपी की सरकार बनी है, तब से ये हालात हो गये हैं. बीजेपी के नेता तरह-तरह का बयान देकर समाज को तोड़ना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version