युवक ने फाड़े महिला के कपड़े, लगी भीड़
पटना : गांधी मैदान थाने के जेपी गोलंबर पर अचानक ही उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक युवक ने एक महिला को पीटा और उसके कपड़े फाड़ डाले. लोगों की भीड़ जमा हो गयी, लेकिन किसी ने बचाव नहीं किया. कुछ देर बाद ही दोनों अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये. किसी पक्ष […]
पटना : गांधी मैदान थाने के जेपी गोलंबर पर अचानक ही उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक युवक ने एक महिला को पीटा और उसके कपड़े फाड़ डाले. लोगों की भीड़ जमा हो गयी, लेकिन किसी ने बचाव नहीं किया. कुछ देर बाद ही दोनों अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये. किसी पक्ष ने गांधी मैदान थाने में लिखित शिकायत नहीं की.
हालांकि बीच सड़क पर एक महिला के कपड़े फाड़ने की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. पता चला कि जिस महिला के कपड़े फटे थे. वह लूटपाट करनेवाली महिला गिरोह की सदस्या बेबी देवी है. टेंपो यात्रियों पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगा पैसा छीनने का काम करती थी.
टेंपो से जा रहे थे दोनों : स्टेशन गोलंबर से एक टेंपो रविवार की शाम जेपी गोलंबर पर रुकता है. एक युवक और एक महिला उतरते हैं. वह आपस में मारपीट करते हैं और इसी दौरान युवक महिला के कपड़े फाड़ देता है. इसके बाद दोनों ही अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाते हैं.
महिला के लुटेरा गिरोह का सदस्य होने के कारण फिलहाल यह आशंका जतायी जा रही है कि उसने युवक के साथ घटना को अंजाम देने का प्रयास किया होगा और युवक ने मारपीट की होगी.
आरोपित महिला पहले भी जा चुकी है जेल
महिला की पहचान बेबी देवी के रूप में हुई है. वह पहले भी जेल जा चुकी है,लेकिन टेंपो के अंदर क्या हुआ. यह अनुसंधान के बाद ही पता चलेगा. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से टेंपो का पता कर रही है. साथ ही युवक व महिला की भी तलाश हो रही है. उन्होंने कहा कि किसी पक्ष ने रविवार की देर रात तक किसी प्रकार की शिकायत पुलिस से नहीं की है.
– जितेंद्र राणा, एसएसपी