हत्या के तीन अभियुक्त भेजे गये जेल

तरैया (सारण). थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव में हत्या कर शव गायब करने के तीन प्राथमिकी अभियुक्तों को तरैया पुलिस ने रविवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नेवारी बाजार से अभियुक्त चंदेश्वर महतो, उनकी पत्नी नैनमति देवी व पुत्रवधू मीना देवी को सुबह करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 9:03 PM

तरैया (सारण). थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव में हत्या कर शव गायब करने के तीन प्राथमिकी अभियुक्तों को तरैया पुलिस ने रविवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नेवारी बाजार से अभियुक्त चंदेश्वर महतो, उनकी पत्नी नैनमति देवी व पुत्रवधू मीना देवी को सुबह करीब पांच बजे गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों अभियुक्तों को छपरा जेल भेज दिया गया है. बताते चले कि गत माह भागवतपुर गांव निवासी देवप्रकाश महतो की पत्नी मंजू देवी की हत्या शरीर में आग लगा कर कर दी गयी थी और शव को गांव के एक पोखर में दफन कर दिया गया था. इस मामले में मृतका के भाई द्वारा तरैया थाने में 178/2014 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस को इन अभियुक्तों की तलाश थी.

Next Article

Exit mobile version