profilePicture

छह महीने के काम का बनाएं कैलेंडर : रजक-सं

– राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर मंत्री ने की बैठकसंवाददाता, पटनाराज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना 1 फरवरी से लागू होगी. इसके तहत सभी गरीबों को समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने छह महीने के विभाग के कार्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:03 PM

– राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर मंत्री ने की बैठकसंवाददाता, पटनाराज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना 1 फरवरी से लागू होगी. इसके तहत सभी गरीबों को समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने छह महीने के विभाग के कार्यों का कैलेंडर तैयार करने और अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा समय-समय पर करने का निर्देश विभागीय सचिव को दिया. इस बार खाद्यान्न सप्ताह आयोजित कर अनाज वितरण की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली में पारदर्शिता के लिए कंप्यूटरीकृत कर दिया गया है. कोई भी व्यक्ति निगम की वेबसाइट ६६६.२ाू.ु्रँं१.ॅङ्म५.्रल्ल पर आसानी से जनवितरण के कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकता है. दूसरे चरण में विक्रेताओं से उपभोक्ताओं तक के कार्यों को कंप्यूटर से जोड़ दिया जायेगा. इसके लिए तमाम तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि दुकानों से लाभुकों को सुगमता से अनाज उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक को मुस्तैदी से नजर रखने की हिदायत दी गयी है. उन्होंने सभी अधिकारियों से जनवितरण प्रणाली की दुकानों का प्रत्येक महीने औचक निरीक्षण करने व इसका प्रतिवेदन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version