आर्थिक पिछड़ापन व विकास चुनौती: डॉ जगन्नाथ मिश्र,सं
संवाददाता,पटना.पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि देश के सामने असली मुद्दा आर्थिक पिछड़ेपन व विकास का है. पीएम नरेंद्र मोदी को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता जैसे गलत कदम से ऐतिहासिक प्रक्रिया रुकने के साथ बिखराव होगा. ऐसी स्थिति में भाजपा नेताओं को दुर्भावना पैदा करनेवाले एजेंडे पर […]
संवाददाता,पटना.पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि देश के सामने असली मुद्दा आर्थिक पिछड़ेपन व विकास का है. पीएम नरेंद्र मोदी को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता जैसे गलत कदम से ऐतिहासिक प्रक्रिया रुकने के साथ बिखराव होगा. ऐसी स्थिति में भाजपा नेताओं को दुर्भावना पैदा करनेवाले एजेंडे पर अधिक जोर नहीं देना चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व के कारण भारत एक बार विश्व मंच पर अपने को स्थापित करने में सफल रहा है. मोदी सरकार ने अपनी नीतियों में समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के साथ-साथ अल्पसंख्यकों के विकास पर विशेष जोर दिया है. जनता ने भी मोदी की नीतियों पर अपनी सहमति जतायी है. जनादेश से उत्साहित होकर सरकार ने कार्य योजना व पांच साल की प्राथमिकताएं निर्धारित की है.