जीएम के जाते ही पुरानी स्थिति में लौटा जंकशन,सं

फोटो जेपी देंगे- जंकशन पर दिख रही अव्यवस्था संवाददाता,पटनापटना जंकशन पर फिर से पहले जैसे हालत हो गये हैं. पूर्व मध्य रेल के जीएम एके मित्तल को गये महज 15 घंटे भी नहीं हुआ होगा कि जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन,पांच और सात नंबर ट्रैक पर गंदगी के अंबार लग गये. वरदी में दिखने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 11:03 PM

फोटो जेपी देंगे- जंकशन पर दिख रही अव्यवस्था संवाददाता,पटनापटना जंकशन पर फिर से पहले जैसे हालत हो गये हैं. पूर्व मध्य रेल के जीएम एके मित्तल को गये महज 15 घंटे भी नहीं हुआ होगा कि जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन,पांच और सात नंबर ट्रैक पर गंदगी के अंबार लग गये. वरदी में दिखने वाले रेलकर्मी ड्रेस,तो दूर आइ कार्ड भी नहीं लगाये हुए थे. इतना ही नहीं सोमवार को अधिकतर टीटीइ बेटिकट यात्रियों का टिकट भी नहीं काट रहे थे. जो टिकट काट भी रहे थे वे भी बिना आइ कार्ड के थे. प्लेटफॉर्म सात और दस पर कुत्तों का जमघट था. जबकि जीएम के निरीक्षण में सफाईकर्मी कुत्तों को भगा रहे थे. रविवार को पूमरे के नये महाप्रबंधक एके मित्तल ने पटना जंकशन पर निरीक्षण कर कई सुझाव दिये थे.रनिंग बोर्ड भी सही नहीं हुआ : निरीक्षण के दौरान जीएम मधुरेश कुमार ने ट्रेन रनिंग स्टेटस बोर्ड को सही कराने का आदेश दिया था, लेकिन स्टेटस बोर्ड अधूरी जानकारी दे रहा है. पार्किंग में भी वाहन ठीक से नहीं लगे थे. जीएम ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया,लेकिन जंकशन परिसर में गंदगी है.

Next Article

Exit mobile version