लालू-नीतीश मुक्त बिहार बनाने का संकल्प
पटना : भाजपा ने राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार व लालू-नीतीश मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया है. विद्यापति भवन में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन सोमवार को राष्ट्रीय संगठन मंत्री राम लाल ने कहा कि 2014 भाजपा का वर्ष रहा था, 2015 भी भाजपा का ही वर्ष होगा. […]
पटना : भाजपा ने राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार व लालू-नीतीश मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया है. विद्यापति भवन में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन सोमवार को राष्ट्रीय संगठन मंत्री राम लाल ने कहा कि 2014 भाजपा का वर्ष रहा था, 2015 भी भाजपा का ही वर्ष होगा.
आजादी के बाद पार्टी को पहला मौका मिला देश में सर्वाधिक विधायक और सांसद बनाने का. अब तक देश भर में भाजपा के एक हजार से अधिक विधायक हो गये हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के सांसदों-विधायकों की संख्या न्यूनतम पर पहुंच गयी है.
आनेवाले वर्षो में उसके सांसदों-विधायकों की संख्या और नीचे आयेगी. हरियाणा में भाजपा चार से 47 पर पहुंच गयी, महाराष्ट्र में अपना सीएम बनाया, झारखंड में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनी और जम्मू-कश्मीर में भी हम सरकार बनाने जा रहे हैं. दिन भर चली बैठक में रामलाल ने कहा कि भाजपा की बढ़ती ताकत से विरोधी बेचैन हैं. वे मान चुके हैं कि वे अकेले भाजपा को चुनौती नहीं दे सकते. इसलिए महागंठबंधन बना रहे हैं.
दिल्ली में जनता परिवार की बैठक हुई, जिसमें उसके नेता तक बड़ी संख्या में नहीं जुट पाये. भाजपा विरोधी दल कितना भी भ्रम पाल लें, जनता अब उनके पक्ष में नहीं आनेवाली है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने सात माह के शासनकाल में जो काम किये, उससे देश-दुनिया में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक ने स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ लगाने का काम किया.