पीएमसीएच का होगा इलाज
* 50 साल आगे का ध्यान रख कर बढ़ायी जायेंगी सुविधाएं पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल अब नये रूप में दिखेगा. इसका मॉडल कैसा हो, कहां-क्या बनेगा, इसके लिए प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ एनपी यादव व अस्पताल अधीक्षक डॉ अमरकांत झा अमर […]
* 50 साल आगे का ध्यान रख कर बढ़ायी जायेंगी सुविधाएं
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल अब नये रूप में दिखेगा. इसका मॉडल कैसा हो, कहां-क्या बनेगा, इसके लिए प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ एनपी यादव व अस्पताल अधीक्षक डॉ अमरकांत झा अमर को पीएमसीएच को विकसित करने के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया था.
इस पर अस्पताल प्रशासन तेजी से काम कर रहा है. अब तक दो बैठकें हो चुकी हैं. जल्द टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी. परिसर को इस तरह से विकसित किया जायेगा कि 50 साल बाद भी मरीजों को इलाज में परेशानी न हो.
– कहां क्या
* प्राचार्य ऑफिस की बगल में स्थित कॉमन रूम को तोड़ कर बनाया जायेगा मल्टी स्टोरेज भवन
* पहले फ्लोर पर गेस्ट हाउस व दूसरे पर लाइब्रेरी व तीसरे फ्लोर पर रहेगा परीक्षा भवन
* चौथे फ्लोर पर ऑडियो-वीडियो की सुविधा से युक्त सेमिनार हॉल
* प्रशासनिक भवन में होंगी इंटरनेट व अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं
* कॉलेज के प्रशासनिक भवन को चार फ्लोर में बनाने की है योजना
* कई देशों के मेडिकल कॉलेजों से जुड़ी होगी लाइब्रेरी
– इन सुविधाओं से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. एक ही छत के नीचे कई विभाग काम करेंगे. योजना के अनुरूप खाका तैयार किया जा रहा है. जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार इस पर तेजी से काम किया जा रहा है.
डॉ अमरकांत झा अमर अधीक्षक, पीएमसीएच
– यह होगा खास
* 200 से 250 बेडों की इमरजेंसी
* आइसीयू 90 बेडों का
* 300 बेडों का शिशु विभाग
* करीब 350 बेडों का स्त्री विभाग
* अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक कंट्रोल रूम
* मुख्य द्वार से घुसने के तुरंत बाद इमरजेंसी में जाने की होगी सुविधा
* अधीक्षक, उपाधीक्षक व डॉक्टरों के लिए सुविधाओं से लैस भवन
* सिटी स्कैन, एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सहित अन्य रेडियोलॉजी सुविधाएं
* संपूर्ण पैथोलॉजी जांच की व्यवस्था