बिगड़ा मेयर का मूड, बैठक रद्द
पटना : शनिवार को नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में संलेख की कॉपी मेयर व डिप्टी मेयर सहित किसी स्थायी समिति सदस्यों को नहीं भेजी गयी. कार्यवाही शुरू होते ही मेयर ने नगर आयुक्त से पूछा कि संलेख कहां है. नगर आयुक्त ने कहा कि समय की कमी के कारण इसे तैयार नहीं […]
पटना : शनिवार को नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में संलेख की कॉपी मेयर व डिप्टी मेयर सहित किसी स्थायी समिति सदस्यों को नहीं भेजी गयी. कार्यवाही शुरू होते ही मेयर ने नगर आयुक्त से पूछा कि संलेख कहां है. नगर आयुक्त ने कहा कि समय की कमी के कारण इसे तैयार नहीं किया गया है
नगर आयुक्त की बात सुनते ही मेयर नाराज हो गये. कहा कि जब तक संलेख नहीं लायेंगे, तब तक बैठक रद्द रहेगी. स्थायी समिति की बैठक में कोई संलेख पारित नहीं हो, यह अपने में पहली घटना है. मेयर अफजल इमाम ने बताया कि स्थायी समिति की बैठक 20 जुलाई से पहले 17 जुलाई को निर्धारित थी.
16 जुलाई की शाम नगर आयुक्त ने सूचना दी कि संलेख तैयार नहीं है. इसलिए बैठक रद्द कर अगली बैठक 20 जुलाई को बुलायी जाये. मेयर ने नगर आयुक्त पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जनप्रतिनिधियों के सवाल को नजरअंदाज करने के साथ-साथ अपनी जिम्मेवारी भी नहीं निभा रहे हैं.