9 जनवरी तक पूर्ववर्ती छात्र भर सकेंगे मैट्रिक का परीक्षा फार्म
संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्ववर्ती छात्र के मैट्रिक के लिए परीक्षा फार्म भराने की तिथि 9 जनवरी कर दी गयी है. ऐसे छात्र जो 2013 और 2014 में फेल कर गये हों. इसके अलावा वेटरमेंट, कंपार्टमेंटल, सिंगल विषय आदि में फेल छात्र मैट्रिक के परीक्षा में शामिल होंगे. लगभग 3 लाख ऐसे छात्र […]
संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्ववर्ती छात्र के मैट्रिक के लिए परीक्षा फार्म भराने की तिथि 9 जनवरी कर दी गयी है. ऐसे छात्र जो 2013 और 2014 में फेल कर गये हों. इसके अलावा वेटरमेंट, कंपार्टमेंटल, सिंगल विषय आदि में फेल छात्र मैट्रिक के परीक्षा में शामिल होंगे. लगभग 3 लाख ऐसे छात्र के लिए परीक्षा फार्म भराया जा रहा है. समिति द्वारा इसके लिए पूर्व परीक्षा फार्म भराने की अंतिम तिथि 2 जनवरी तय की थी. लेकिन इसकी तिथि को 9 जनवरी कर दिया गया है. परीक्षार्थी ओएमआर आवेदन भरने कर विद्यालय प्रधान के पास जमा करेंगे. विद्यालय प्रधान 10 जनवरी तक सीधे समिति कार्यालय में जमा करेंगे. समिति के सचिव श्रीनिवास चंद तिवारी ने कहा है कि जिस स्कूल के पास ओएमआर सीट उपलब्ध ना हो उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त करना चाहिए.