कोर्ट के निर्णय पर कोई टिका-टिप्पणी नहीं : सिद्दीकी
संवाददाता, पटनाराजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि अदालत के फैसले पर किसी तरह की टीका-टिप्पणी नहीं की जा सकती. कोर्ट के द्वारा विधायकों की सदस्यता बहल कर दी गयी है. न्यायालय का निर्णय अपने जगह पर है, पर अब विधानसभा के इन सदस्यों की नैतिकता पर सवाल खड़ा हो गया […]
संवाददाता, पटनाराजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि अदालत के फैसले पर किसी तरह की टीका-टिप्पणी नहीं की जा सकती. कोर्ट के द्वारा विधायकों की सदस्यता बहल कर दी गयी है. न्यायालय का निर्णय अपने जगह पर है, पर अब विधानसभा के इन सदस्यों की नैतिकता पर सवाल खड़ा हो गया है. जिस भी पार्टी में हैं, उसके अंदर अंतर्विरोध हो सकता है. पर पार्टी में रहते हुए खुल्लम-खुल्ला इस तरह का आचरण नहीं करें, जिससे आनेवाली पीढ़ी को शर्मिंदा न होना पड़े. बिहार में राज्यसभा के सदस्यों के चुनाव में एक बात तो साफ हो गयी कि यहां पर पैसा का खेल-खेलना संभव नहीं है. पार्टी में रह कर मर्यादा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. पार्टी में या पार्टी नेता से सामंजस्य नहीं बनता है तो बेहतर है कि पार्टी को छोड़ दे, न कि स्वतंत्र निर्णय लें.