दशरथ मांझी व मुंगेरी लाल को मिले भारत रत्न : कांग्रेस
पटना. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व विधायक लाल बाबू लाल ने दशरथ मांझी व मुंगेरी लाल को भारत रत्न देने की केंद्र सरकार से मांग की है. श्री लाल ने कहा कि गया के पहाड़ को अकेले काट कर रास्ता बनाने का काम दशरथ मांझी ने किया. दलित समाज से आने के बावजूद अपनी अदम्य […]
पटना. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व विधायक लाल बाबू लाल ने दशरथ मांझी व मुंगेरी लाल को भारत रत्न देने की केंद्र सरकार से मांग की है. श्री लाल ने कहा कि गया के पहाड़ को अकेले काट कर रास्ता बनाने का काम दशरथ मांझी ने किया. दलित समाज से आने के बावजूद अपनी अदम्य इच्छाशक्ति से कई वर्षों में पहाड़ को तोड़ कर रास्ता बनाया. पूर्व मंत्री मुंगेरी लाल ने पिछड़ा वर्ग आयोग का ऐतिहासिक दस्तावेज राज्य को दिया. पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनकी रिपोर्ट के आधार पर आज सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था है. केंद्र सरकार दोनों को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने का काम करें.