35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशनकारी नर्सों को समझाने पीएमसीएच पहुंचे प्रधान सचिव,सं

-नर्सों ने कहा, चाहिए लिखित आश्वासनसंवाददाता,पटनासंविदा पर कार्यरत ए ग्रेड नर्सों की भूख हड़ताल को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव खुद सोमवार की देर रात पीएमसीएच पहुंचे. लगभग दो घंटे तक पीएमसीएच में रहने के बाद प्रधान सचिव ने पीएमसी प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा,अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद व उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह से […]

-नर्सों ने कहा, चाहिए लिखित आश्वासनसंवाददाता,पटनासंविदा पर कार्यरत ए ग्रेड नर्सों की भूख हड़ताल को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव खुद सोमवार की देर रात पीएमसीएच पहुंचे. लगभग दो घंटे तक पीएमसीएच में रहने के बाद प्रधान सचिव ने पीएमसी प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा,अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद व उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह से वार्ता की. प्रधान सचिव ने नर्सों को समझाने के लिए प्राचार्य को कहा, लेकिन उनकी बातों को नर्सों ने नहीं माना. नर्सों को लिखित आश्वासन चाहिए कि उन्हें नौकरी मिलेगी,लेकिन विभाग ने लिखित देने से इनकार कर दिया है. दूसरी ओर ए ग्रेड नर्सों की भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी है और नर्सों की हलत बिगड़ती जा रही है. ऐसे में उनको देखने या उनकी हड़ताल को खत्म कराने के लिए सरकार की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला है. एसोसिएशन की महासचिव प्रमिला कुमारी ने बताया कि भूख हड़ताल को हमलोग नहीं खत्म करेंगे और आखिरी दम तक लड़ेंगे. नर्सों की हालत बिगड़ती जा रही है,लेकिन सरकार आराम से सब कुछ देख रही है. पीएमसी प्राचार्य डॉ एस.एन.सिन्हा ने कहा कि नर्सों को समझाने के लिए हम गये थे,लेकिन वह कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें