अतिक्रमण हटाने गयी टीम का विरोध,सं
— पीरबहोर थाने के भंवर पोखर इलाके में है जमीन — लोगों ने किया पथराव,पुलिस ने खदेड़ा संवाददाता,पटना पीरबहोर थाने के भंवर पोखर के समीप पार्क की जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. जमीन पर दर्जनों झोंपडि़यां हैं. हाइकोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम […]
— पीरबहोर थाने के भंवर पोखर इलाके में है जमीन — लोगों ने किया पथराव,पुलिस ने खदेड़ा संवाददाता,पटना पीरबहोर थाने के भंवर पोखर के समीप पार्क की जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. जमीन पर दर्जनों झोंपडि़यां हैं. हाइकोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम की टीम पुलिस के सहयोग से अवैध झुग्गी-झोंपड़ी हटाने पहुंची. लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और इसी बीच असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी भी कर दी. हालांकि पुलिस की सक्रियतासे सभी को वहां से हटा दिया गया. उस जगह से पहले भी निगम दो बार अतिक्रमण को हटा चुकी है,लेकिन फिर से वहां झोंपडि़यां बन जाती हैं. इस संबंध में पीरबहोर थाने में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया था. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. दूसरी ओर नगर निगम के बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद पार्क की जमीन पर अतिक्रमण को हटा लिया गया है.