बैंक हड़ताल आज स्थगित
— सात जनवरी को होनी थी हड़ताल संवाददाता, पटना सात जनवरी को होने वाली एक दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल स्थगित हो गयी है. वेतन समझौते को लेकर मंगलवार को मुंबई में इंडियन बैंक एसोसिएशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की बैठक में हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया. इस मुद्दे पर बुधवार को […]
— सात जनवरी को होनी थी हड़ताल संवाददाता, पटना सात जनवरी को होने वाली एक दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल स्थगित हो गयी है. वेतन समझौते को लेकर मंगलवार को मुंबई में इंडियन बैंक एसोसिएशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की बैठक में हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया. इस मुद्दे पर बुधवार को फिर बैठक होगी. बिहार प्रोविंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के संगठन सचिव संजय तिवारी ने बताया कि आइबीए ने 11 प्रतिशत से बढ़ा कर 12.5 प्रतिशत वेतन वृद्धि का ऑफर दिया है. बुधवार को फिर मुंबई में बैठक होगी. सकारात्मक निर्णय नहीं होने पर हड़ताल होगी. उधर, वेतन समझौते को लेकर बैंककर्मियों ने मंगलवार को गांधी मैदान स्थित रिजर्व बैंक के सामने प्रदर्शन किया. रैली की अध्यक्षता बीपीबीइए के अध्यक्ष परमहंस सिंह ने की. सरकार एवं आइबीए के प्रति बैंककर्मी आक्रोश में थे. मौके पर एसोसिएशन के महासचिव एनके पाठक, उपमहासचिव जेडी मिश्रा, बीबी ओझा, संगठन सचिव संजय तिवारी, सचिव अमरेंद्र कुमार, फैजल अली, प्रेम शंकर प्रसाद, मदन झा, एचआर खान, जेपी दीक्षित, बीके राय, संजय सिन्हा, राजेंद्र ओझा, गुंजन कुमार व एके झा उपस्थित थे.