पालीगंज की खबर…/ पेज 6
इंदिरा आवास योजना की दूसरी किस्त नहीं मिलने पर हंगामा / फोटोसहायक ने किया आरोप से इनकार, बीडीओ ने कहा, होगी जांचपालीगंज . इंदिरा आवास योजना में नजराना नहीं देने से नाराज इंदिरा आवास सहायक ने योजना की दूसरा किस्त लाभुकों को नहीं दी. ऐसा ही आरोप निरखपुर पाली पंचायत के दर्जनों लाभुकों ने मंगलवार […]
इंदिरा आवास योजना की दूसरी किस्त नहीं मिलने पर हंगामा / फोटोसहायक ने किया आरोप से इनकार, बीडीओ ने कहा, होगी जांचपालीगंज . इंदिरा आवास योजना में नजराना नहीं देने से नाराज इंदिरा आवास सहायक ने योजना की दूसरा किस्त लाभुकों को नहीं दी. ऐसा ही आरोप निरखपुर पाली पंचायत के दर्जनों लाभुकों ने मंगलवार को एसडीओ से लिखित शिकायत कर लगाया. इसके पूर्व लाभुक ने ब्लॉक परिसर में आयोजित बीडीसी के बैठक के दौरान बाहर में हंगामा किया. मंजू देवी, तिलेश्वरी देवी, फूला देवी, सरीता देवी, देव सुंदरी देवी, सुदामा देवी, कुसमी देवी, जयमति देवी आदि लाभुकों ने बताया कि इंदिरा आवास सहायक विनय चौधरी ने इंदिरा आवास योजना के दूसरा किस्त की राशि के लिए एक हजार रुपये मांगे. हमलोगों ने चार से पांच सौ रुपये दिये ,लेकिन एक हजार नहीं देने के कारण राशि भी नहीं मिली. वहीं , सहायक विनय चौधरी ने पूछे जाने पर कहा कि उन्हें साजिश के तहत एक नेता के इशारे पर फंसाया जा रहा है. इस बाबत एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.