बस-ऑटो की भिड़ंत में एक की मौत

समेली. प्रखंड मुख्यालय के निकट मंगलवार की सुबह एनएच 31 पर बस व ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कुरसेला की ओर से आ रही बस (बीआर-11जी-2849) ने समेली प्रखंड मुख्यालय के सामने समेली की ओर से आ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 12:03 AM

समेली. प्रखंड मुख्यालय के निकट मंगलवार की सुबह एनएच 31 पर बस व ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कुरसेला की ओर से आ रही बस (बीआर-11जी-2849) ने समेली प्रखंड मुख्यालय के सामने समेली की ओर से आ रहे ऑटो बीआर-11एल-1914 को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें सवार दया पाठक उर्फ अमरदीप पाठक (29 वर्ष) थाना अमरपुर, भदरिया बांका की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं टेंपो चला रहे गजेंद्र पासवान (30 वर्ष) बरेटा, कमलेशिया थाना फलका निवासी का बायां हाथ कट गया. आसपास ग्रामीणों की मदद से उसे समेली पीएचसी ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version