दक्षिण अफ्रीका के पास ही रहेगी टेस्ट गदा

दुबई. दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को केपटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 2-0 की जीत से आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा अपने पास बरकरार रखी है. यही नहीं उसे एक अप्रैल तक नंबर एक पर रहने के लिये पांच लाख डॉलर का नगद इनाम भी मिलेगा. सीरीज में जीत का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 12:03 AM

दुबई. दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को केपटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 2-0 की जीत से आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा अपने पास बरकरार रखी है. यही नहीं उसे एक अप्रैल तक नंबर एक पर रहने के लिये पांच लाख डॉलर का नगद इनाम भी मिलेगा. सीरीज में जीत का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत तथा श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैचों का परिणाम कुछ भी रहे. दक्षिण अफ्रीका को एक अप्रैल की अंतिम समय सीमा तक नंबर एक से नहीं हटाया जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका के 124 रेटिंग अंक हैं और यदि ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट जीत भी लेता है तब भी उसके 119 रेटिंग अंक रहेंगे और वह दूसरे स्थान पर ही रहेगा. इसके लिये उसे 390,000 डॉलर का पुरस्कार मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version