कलेक्ट्रेट गैंगरेप मामले में दो आरोपितों ने किया सरेंडर
चालक गौतम झा ने किया कोर्ट में सरेंडर पार्किग की रसीद काटनेवाले दीपक ने जीआरपी में किया समर्पण मुजफ्फरपुर : कलेक्ट्रेट परिसर के आपातकालीन संचालन केंद्र के एक कमरे में पश्चिम बंगाल की रहनेवाली 16 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप के दो आरोपितों ने पुलिस के दबाव में मंगलवार को सरेंडर कर दिया. वैशाली […]
चालक गौतम झा ने किया कोर्ट में सरेंडर
पार्किग की रसीद काटनेवाले दीपक ने जीआरपी में किया समर्पण
मुजफ्फरपुर : कलेक्ट्रेट परिसर के आपातकालीन संचालन केंद्र के एक कमरे में पश्चिम बंगाल की रहनेवाली 16 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप के दो आरोपितों ने पुलिस के दबाव में मंगलवार को सरेंडर कर दिया. वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढ़िया गांव निवासी गौतम झा ने दोपहर तीन बजे के आसपास पॉक्सो कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया.
उसके पिता सुनील झा शिक्षक हैं. घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने रिश्तेदार के यहां भाग गया था. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने उसकी गिरफ्तारी को अलग टीम गठित की थी. सोमवार की रात पुलिस टीम ने उसके घर पर छापेमारी कर परिजनों को हिरासत में लिया था. परिजनों के हिरासत में लिये जाने की सूचना पर उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
उसने बताया कि वह अखिलेश कुमार की बोलेरो गाड़ी का चालक है. अक्सर जंकशन के पार्किग में वह गाड़ी लगाता था. इस दौरान सभी अन्य आरोपित से उसका परिचय हुआ था. वहीं, कुढ़नी थाना क्षेत्र के मधौल निवासी दीपक कुमार पांडेय ने भी देर शाम जीआरपी थाने में समर्पण किया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने उसके सरेंडर करने की सूचना एसएसपी व रेल एसपी को दी.
प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे एसएसपी के समक्ष लाया गया, जहां से उसे नगर थाने भेज दिया गया है. वह जंकशन में पार्किग का परची काटता था. उसने पुलिस को बताया कि रेप की घटना के बाद वह अपनी बहन के घर हाजीपुर चला गया था. सोमवार की रात वह हाजीपुर में ही था.
जितेंद्र के पिता व साला हिरासत में
रेप के पांच आरोपितों में से तीन पुलिस गिरफ्त में आ गये हैं, जबकि दो आरोपित विकास तिवारी व जितेंद्र पासवान की तलाश में कई जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. विकास की मां व पत्नी को महिला पुलिस की निगरानी में रखा गया है.
बताया जाता है कि उसके अन्य परिजनों से बातचीत हुई है. उसके भी सरेंडर करने की संभावना है. उसके कोल्हुआ स्थित आवास पर रात को पुलिस कैंप कर रही थी. वहीं, एडीएम के चालक जितेंद्र पासवान के पैतृक घर बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भरडीहा में भी छापेमारी की गयी. पुलिस ने वहां से उसके पिता लोचन पासवान को हिरासत में लिया है.
हालांकि उसने जितेंद्र के बारे में कोई भी जानकारी होने से अनभिज्ञता प्रकट की. पिता की निशानदेही पर पुलिस ने उसके ससुराल नीमचांदपुरा गांव में छापेमारी की. पुलिस ने उसके साले मनोज को भी हिरासत में ले लिया.