पटना सिटी : तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से टमटम चालक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मालसलामी थाना क्षेत्र के नुरूउद्दीनगंज मुहल्ले में रहनेवाले टमटम चालक 50 वर्षीय मुन्ना महतो बीते सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन से कुचल कर मर गया.
दीदारगंज पुलिस ने बताया कि नागरिकों द्वारा सूचना दी गयी कि दीदारगंज उपरि सेतु के समीप सड़क किनारे एक जख्मी पड़ा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि जख्मी मर गया था. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. पुलिस ने छानबीन में उसकी पहचान की. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.