अल्ट्रा पुअर बच्चों की होगी देखभाल, मिलेगी शिक्षा
पटना : पहली बार बिहार के अल्ट्रा पुअर बच्चों को सरकार मेन स्ट्रीम से जोड़ने जा रही है. उन्हें स्कूली शिक्षा से जोड़ पुनर्वासित किया जायेगा. इसके जरिये समाज के वैसे बच्चे, जो या तो भीख मांगते हो, या कूड़ा बीन सड़क पर रात बिताते हैं. उन बच्चों की पहचान कर उनकी उचित देखभाल की […]
पटना : पहली बार बिहार के अल्ट्रा पुअर बच्चों को सरकार मेन स्ट्रीम से जोड़ने जा रही है. उन्हें स्कूली शिक्षा से जोड़ पुनर्वासित किया जायेगा. इसके जरिये समाज के वैसे बच्चे, जो या तो भीख मांगते हो, या कूड़ा बीन सड़क पर रात बिताते हैं. उन बच्चों की पहचान कर उनकी उचित देखभाल की जायेगी.
समाज कल्याण विभाग की इकाई सक्षम की ओर से पटना समेत सात जिलों में इसकी शुरुआत की जानी है. इसका संचालन एनजीओ द्वारा किया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा सक्षम एनजीओ का चयन किया जा रहा है.
एनजीओ द्वारा बच्चों की पहचान कर उसे डे केयर सेंटर में रखा जायेगा. जहां उन्हें सैनिटेशन व हाइजिन के तहत सामान्य बच्चों के रूप में तैयार किया जायेगा. इसके बाद बच्चों की काउंसेलिंग कर उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए उम्र के अनुसार शॉट कोर्स कराये जायेंगे. साथ ही नशा के आदी बच्चों को नशा विमुक्ति सेंटर की मदद से उन्हें नशा मुक्त कराया जायेगा.