लापता बेटी नहीं मिली, तो पूरा परिवार कर लेंगे आत्महत्या

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के उत्तरी मंदिरी इलाके के जितेंद्र सिंह की छह वर्ष की बेटी ज्योति उर्फ गुड़िया वर्ष 2012 के जुलाई में घर के समीप से गायब हो गयी. ढाई साल बाद भी उसकी बरामदगी नहीं हो सकी. जितेंद्र सिंह ढाई साल से लगातार पुलिस अधिकारियों को आवेदन दे रहे हैं. बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 7:18 AM
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के उत्तरी मंदिरी इलाके के जितेंद्र सिंह की छह वर्ष की बेटी ज्योति उर्फ गुड़िया वर्ष 2012 के जुलाई में घर के समीप से गायब हो गयी.
ढाई साल बाद भी उसकी बरामदगी नहीं हो सकी. जितेंद्र सिंह ढाई साल से लगातार पुलिस अधिकारियों को आवेदन दे रहे हैं. बावजूद बेटी को बरामद करने में पुलिस विफल रही है. मंगलवार को फिर से एसएसपी जितेंद्र राणा के जनता दरबार पहुंचे और बेटी को बरामद करने की गुहार लगायी. एसएसपी ने अपने मातहतों को कार्रवाई का निर्देश दिया है.
खुदकुशी का मन बनाया
पिता जितेंद्र सिंह घटना की जानकारी देते रो पड़ते हैं और कहते हैं कि अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है.वह अपने परिवार के साथ खुदकुशी कर लेंगे. उन्होंने कहा कि जिस भिखारन का स्केच तैयार करवाया गया, जिसने हमसे बेटी को पहुंचाने के नाम पर एक हजार रुपये ठग लिया और जो झूठा पिता बन मेरी बेटी को अपनी बेटी बता रहा है. तीनों को खोजने का भी प्रयास नहीं किया गया. बस उन्हें केवल बरामद करने का आश्वासन दिया गया.

Next Article

Exit mobile version