सरस्वती पूजा के चंदे पर भिड़े छात्रों के गुट, हंगामा, मारपीट, पथराव

पटना सिटी : सरस्वती पूजा के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर सैदपुर और राजकीय कल्याण छात्रावास के दो छात्र गुटों में पिछले एक हफ्ते से चल रहा विवाद मंगलवार की शाम गरमा गया. इस दौरान सैदपुर छात्रावास के पीछे वाले रास्ते के पास दोनों छात्रावासों केछात्र आपस में भिड़ गये. इस दौरान गाली-गलौज व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 7:21 AM

पटना सिटी : सरस्वती पूजा के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर सैदपुर और राजकीय कल्याण छात्रावास के दो छात्र गुटों में पिछले एक हफ्ते से चल रहा विवाद मंगलवार की शाम गरमा गया.

इस दौरान सैदपुर छात्रावास के पीछे वाले रास्ते के पास दोनों छात्रावासों केछात्र आपस में भिड़ गये. इस दौरान गाली-गलौज व लात-घूसे चले. यहां करीब 15 मिनट के विवाद के बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन दोबारा दोनों गुट आमने-सामने हुए और रात नौ बजे तक जम कर सड़क पर उपद्रव मचाया. दोनों तरफ से रोड़ेबाजी की गयी. सूचना पाकर तीन थानों की पुलिस व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गये. तत्काल मामले को शांत कराया गया. एहतियात के तौर पर वहां दो सेक्शन पुलिस फोर्स लगा दिया गया है. हालांकि इस घटना के दौरान किसी के गंभीर रूप से चोटिल होने की बात सामने नहीं आयी है.

एक घंटा तक छात्रों ने जम कर मचाया उत्पात

जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर छात्रावास व सुल्तानगंज इलाके के राजकीय कल्याण छात्रावास के छात्र गुटों में चंदा वसूली को लेकर पिछले दिनों कुछ विवाद हो गया था.

मंगलवार की शाम राजकीय कल्याण के छात्र जब चंदा वसूल कर सैदपुर हॉस्टल के पीछे वाले रास्ते लौट रहे थे, तो सैदपुर छात्रावास के छात्रों ने उन्हें रास्ते में घेर कर मारपीट की. इस दौरान दोनों तरफ से मारपीट की गयी. इसके बाद छात्र लौट गये और दोबारा गोलबंद हो कर सैदपुर हॉस्टल के पास सड़क पर आ गये. इस दौरान दोनों तरफ से रोड़ेबाजी की गयी. सूचना पाकर बहादुरपुर, आलमगंज, सुल्तानगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. वज्रवाहन व अतिरिक्त बल को भी बुलाया गया. पुलिस ने कई बार छात्रों को खदेड़ कर भगाया.

करीब एक घंटे तक छात्रों का हंगामा जारी रहा. इस बीच एसएसपी जितेंद्र राणा, सिटी एसपी मध्य शिवदीप वामन लांडे व पूर्वी मौके पर पहुंचे. रात नौ बजे छात्रों का हंगामा खत्म हुआ. हालांकि दोनों तरफ से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. छात्रों के खिलाफ एफआइआर नहीं की गयी है. घटना के दौरान किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं आयी है. तनाव को देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है और गश्ती दल बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि मामले को सलटा दिया गया है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

चंदा वसूली के बहाने फिर हो सकती है भिडंत

पटना : स्कूल,कॉलेज और हॉस्टल के छात्र सरस्वती पूजा की तैयारी में जुट

गये हैं. इस कारण चंदा की वसूली भी शुरू हो गयी है. इस दौरान धमकी और मारपीट की घटनाएं तेज होने के आसार हैं. छात्र गुट हॉस्टल और स्कूल के आसपास के दुकान व ऑटो चालकों से चंदा वसूली कर रहे हैं. स्कूल व कॉलेज वाले इलाकों में इस तरह का माहौल खड़ा हो रहा है. मंगलवार की शाम सैदपुर हॉस्टल के पास दो छात्र गुटों में विवाद की जड़ चंदा ही रहा. घटना के बाद पुलिस भी सजग हो गयी. एसएसपी जितेंद्र राणा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया है कि वह इस तरह की शिकायत को तत्काल देखें. अगर कोई चंदा के नाम पर अराजकता फैलाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें. पीरबहोर, बहादुरपुर,आलमगंज व सुलतानगंज समेत अन्य थानों की पुलिस को इस संबंध में विशेष निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version