नरेंद्र मोदी विनाश पुरुष या फिर विकास पुरुष : जदयू

जदयू ने चौथे दिन पूछे दो ऑब्जेक्टिव सवाल पटना : जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार और महासचिव रवींद्र सिंह ने ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की कड़ी में चौथे दिन भी दो सवाल पूछे हैं. उन्होंने भाजपा से पूछा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विनाश पुरुष हैं या विकास पुरुष? केंद्रीय मंत्री उमा भारती पहले कहती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 7:24 AM
जदयू ने चौथे दिन पूछे दो ऑब्जेक्टिव सवाल
पटना : जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार और महासचिव रवींद्र सिंह ने ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की कड़ी में चौथे दिन भी दो सवाल पूछे हैं. उन्होंने भाजपा से पूछा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विनाश पुरुष हैं या विकास पुरुष?
केंद्रीय मंत्री उमा भारती पहले कहती थीं कि नरेंद्र मोदी विनाशपुरुष हैं और उनके गुजरात का विकास का दावा झूठा है. वे न तो राम के हैं और न कोई काम के हैं, लेकिन अब कहती हैं कि नरेंद्र मोदी ही देश का विकास कर सकते हैं.
भाजपा नेता सुशील मोदी बतायें कि उमा भारती कब झूठ बोल रही थीं? पहले, अब या हमेशा. वहीं, भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 24 जून, 2013 को कहा था कि बहुमत मिलने पर समान नागरिक संहिता और धारा 370 पर अमल किया जायेगा, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के अपने पहले सभा में कहा कि धारा 370 चर्चा का विषय है. इस पर बहस करानी चाहिए कि कश्मीर को इससे कितना फायदा है. दोनों में से कौन झूठे हैं? नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह या फिर दोनों.

Next Article

Exit mobile version