चचेरे भाई की चाकू मार हत्या
फुलवारीशरीफ: गोइठा ठोकने के विवाद को लेकर एक चचेरे भाई ने दूसरे चचेरे भाई को चाकू भोंक कर लहूलुहान कर दिया. खून से लथपथ जख्मी को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. यह घटना शनिवार की देर रात गौरीचक थाना के मोहिउद्दीनपुर गांव में हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार राम […]
फुलवारीशरीफ: गोइठा ठोकने के विवाद को लेकर एक चचेरे भाई ने दूसरे चचेरे भाई को चाकू भोंक कर लहूलुहान कर दिया. खून से लथपथ जख्मी को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. यह घटना शनिवार की देर रात गौरीचक थाना के मोहिउद्दीनपुर गांव में हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम बालक राय और राजकुमार राय के बीच पूर्व से एक कट्ठे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गोइठा ठोकने को लेकर विवाद ने और तूल पकड़ लिया. राम बालक राय ने राज कुमार राय (35 वर्ष) के पेट में चाकू से वार कर दिया.
जख्मी राज कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक पेशे मजदूर था. मृतक के भाई शिव बालक राय ने राम बालक राय और उसके दो पुत्रों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. थानाप्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस तहकीकात कर रही है. सभी नामजद फरार हैं.