इंस्पेक्टर-जमादार पीएमसीएच में भरती

पटना: मोकामा एनकाउंटर मामले में गिरफ्तार इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह व जमादार आरके चौधरी को तबीयत खराब होने के कारण पीएमसीएच में भरती करा दिया गया. उन्हें फिलहाल बाढ़ न्यायालय में उपस्थित नहीं कराया गया है. इसके पहले काफी जद्दोजहद व पुलिस एसोसिएशन की सक्रियता के कारण सीआइडी द्वारा मेडिकल जांच की अनुमति दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 5:56 AM

पटना: मोकामा एनकाउंटर मामले में गिरफ्तार इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह व जमादार आरके चौधरी को तबीयत खराब होने के कारण पीएमसीएच में भरती करा दिया गया. उन्हें फिलहाल बाढ़ न्यायालय में उपस्थित नहीं कराया गया है.

इसके पहले काफी जद्दोजहद व पुलिस एसोसिएशन की सक्रियता के कारण सीआइडी द्वारा मेडिकल जांच की अनुमति दी गयी. अनुमति मिलने के बाद सीआइडी के एक इंस्पेक्टर द्वारा दोनों को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को चेस्ट पेन व माइग्रेन, जबकि जमादार आरके चौधरी को पेट दर्द व पलसीपिटेशन की शिकायत थी. इनकी हालत में सुधार होने के बाद दोनों को बाढ़ न्यायालय में उपस्थित कराया जायेगा.

बिहार पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री अभिनंदन यादव ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद दोनों पुलिस पदाधिकारियों को मेडिकल जांच के लिए गर्दनीबाग अस्पताल ले जाया गया और वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मोकामा में हुए 31 मई को हुए एनकाउंटर मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह व जमादार आरके चौधरी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. दोनों पुलिस पदाधिकारियों से पहले पूछताछ की गयी थी और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को सचिवालय थाने में रखा गया था. इस मामले में इन दोनों को वरीय अधिकारियों ने पहले ही निलंबित कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version