टूटीं कुरसियां, एसी बंद

पटना: कुरसी टूटी, एसी बंद, बाथरूम से झरना गायब और बेसिन का नल खराब. यह हाल है पटना जंकशन के उच्च श्रेणी पुरुष प्रतीक्षालय का. इसमें एसी वन, एसी टू व एसी थ्री का टिकट लेकर यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठते हैं, सुविधा कुछ भी नहीं है. कहने को यह दानापुर मंडल का वीआइपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 5:57 AM

पटना: कुरसी टूटी, एसी बंद, बाथरूम से झरना गायब और बेसिन का नल खराब. यह हाल है पटना जंकशन के उच्च श्रेणी पुरुष प्रतीक्षालय का. इसमें एसी वन, एसी टू व एसी थ्री का टिकट लेकर यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठते हैं, सुविधा कुछ भी नहीं है. कहने को यह दानापुर मंडल का वीआइपी स्टेशन है, पर कितना इसकी बानगी वेटिंग रूम में देख सकते हैं. रविवार की दोपहर एक बजे स्लीपर से उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय तक कहीं की स्थिति ठीक नहीं थी. स्लीपर वेटिंग हॉल के कुछ पंखे चल रहे थे, तो कुछ बंद. उच्च श्रेणी पुरुष प्रतीक्षालय में पांच टूटी कुरसियां पड़ी थीं. वर्षो बाद तीन पुराने एसी लगे, वे भी बंद. उच्च श्रेणी महिला प्रतीक्षालय में कुरसियों पर साड़ी सूख रही थी.

लगा तीन पुराना एसी
वर्षो से उच्च श्रेणी पुरुष प्रतीक्षालय में यात्रियों को एसी की सुविधा नहीं मिल रही थी. दस दिन पहले स्लीपर श्रेणी वेटिंग रूम से हटा कर तीन पुराने एसी उच्च श्रेणी पुरुष प्रतीक्षालय में लगाये गये, लेकिन वे कभी चलते नहीं हैं. एक एसी का तार कनेक्शन से हटा हुआ था, तो दो अन्य ऑफ थे.

बैठ गये, तो चोट लगना तय : उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय में यात्रियों को बैठने के लिए साधारण कुरसियां लगी हैं. करीब एक दर्जन कुरसियां टूटी हुई हैं. आये दिन यात्री भूलवश इस बैठते हैं, तो उन्हें चोट भी लगती है. यही नहीं बाथरूम से झरना गायब है. बेसिन का नल नहीं चलता और हाथ धोने के लिए कुछ भी नहीं रखा रहता है.

Next Article

Exit mobile version