चार बच्चे पैदा करें हिंदू महिलाएं : साक्षी

मेरठ : महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बतानेवाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने हिंदू महिलाओं से कहा है कि वे कम-से-कम चार बच्चे पैदा करें. विपक्षी दलों ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए सरकार से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है. उन्नाव से भगवा वस्त्रधारी सांसद ने यहां एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

मेरठ : महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बतानेवाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने हिंदू महिलाओं से कहा है कि वे कम-से-कम चार बच्चे पैदा करें. विपक्षी दलों ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए सरकार से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है. उन्नाव से भगवा वस्त्रधारी सांसद ने यहां एक धार्मिक सम्मेलन में कहा , हमने ‘हम दो, हमारा एक’ का नारा स्वीकार किया. तब भी इन देशद्रोहियों को संतोष नहीं हुआ है. उन्होंने एक और नारा दे दिया, ‘हम दो और हमारे….’ ” कहा , इसीलिए मैं हिंदू महिलाओं से आग्रह करना चाहता हूं कि वे कम-से-कम चार बच्चों को जन्म दें. उनमें से एक साधुओं और संन्यासियों को दे दें. मीडिया कह रहा है कि सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं हो रही हैं इसलिए एक को सीमा पर भेजें. विपक्ष ने साक्षी के इस नये बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जदयू ने संघ परिवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सबसे पहले उसके नेताओं को इसका उदाहरण पेश करना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पूछा,क्या भारत की जनसंख्या नीति में बदलाव लाया जा रहा है. प्रधानमंत्री पिछले 24 घंटे से मौन क्यों हैं. गृह मंत्री , पार्टी अध्यक्ष और वित्त मंत्री इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं. ” उन्होंने पूछा ,”क्या यह नई जनसंख्या नीति है. देश जवाब चाहता है. हमें जानते हैं कि कोई जवाब नहीं आएगा.”’ साक्षी महाराज ने इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताकर विवाद खडा कर दिया था और इसके लिए उन्हें संसद में माफी मांगने पर मजबूर होना पडा था. जारी भाषासुजाता जलीस प्रादे1801071414 दि

Next Article

Exit mobile version