रेखा के साथ काम करने का विकल्प खुला : बिग बी
मुंबई : बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी परदे पर सबसे लोकप्रिय रही है और बिग बी का कहना है कि भविष्य में वह उनके साथ काम करने की संभावना से इनकार नहीं करते हैं. इस जोड़ी ने ‘सिलसिला’, ‘मिस्टर नटरवलाल’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्में की है और आगामी दिनों में आर […]
मुंबई : बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी परदे पर सबसे लोकप्रिय रही है और बिग बी का कहना है कि भविष्य में वह उनके साथ काम करने की संभावना से इनकार नहीं करते हैं. इस जोड़ी ने ‘सिलसिला’, ‘मिस्टर नटरवलाल’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्में की है और आगामी दिनों में आर बाल्की की ‘शमिताभ’ में नजर आनेवाले 72 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि निर्देशक उनके और रेखा के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं. फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान बच्चन ने कहा, बाल्की मुझसे कहते रहते हैं कि वह एक फिल्म साथ में बनाना चाहते हैं. देखते हैं कि किसी के पास ढंग की कहानी होती है तो क्यों नहीं करूंगा. ‘शमिताभ’ में रेखा भी हैं और ऐसी अटकलें हैं कि ये जोड़ी परदे पर साथ आयेगी, लेकिन बच्चन ने साफ किया कि फिल्म में अदाकारा के साथ मेरा कोई दृश्य नहीं है. उन्होंने कहा, ”हम साथ नहीं आये हैं. यह सीक्वेंस का हिस्सा है. जब लोग फिल्म देखेंगे तो उन्हें समझ आ जायेगा.” फिल्म के अनूठे नाम के बारे में पूछे जाने पर बाल्की ने कहा, ”धमिताभ या हमिताभ होता यह सुनने में बड़ा बेकार लगता, इसलिए यह अनूठा नाम दिया.