मगध महिला कॉलेज में 10 को होगा कैबिनेट चुनाव11 पदों के लिए 31 उम्मीदवार मैदान मेंनौ जनवरी तक चलेगा चुनाव प्रचार पटनामगध महिला कॉलेज में कैबिनेट चुनाव के लिए बुधवार को कैंडिडेट की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गयी. इंटरव्यू के बाद देर शाम 11 पदों के लिए 31 उम्मीदवार की सूची तैयार हो गयी. इंटरव्यू में करीब 60 छात्राएं शामिल हुई थी. वहीं गुरुवार से असली चुनावी जंग शुरू हो जायेगी. आठ से नौ जनवरी तक छात्राएं कैपेनिंग कर सकती है. गौैरतलब है कि फॉर्म भरने व नाम वापसी का अंतिम दिन सात जनवरी था. लेकिन किसी उम्मीदवार ने अंतिम दिन नाम वापस नहीं ली. उम्मीदवार का सलेक्शन इंटरव्यू व 75 प्रतिशत उपस्थिति, सभी परीक्षाओं में पास हो और अनुशासनहीनता की कोई शिकायत कॉलेज में दर्ज न हो इसी आधार पर किया गया. इस पदों पर है ये उम्मीदवार की संख्यापदसंख्याजेनरल सेक्रेटरी तीनकोषाध्यक्षतीनकल्चरल सेके्रटरीतीनकॉमन रूम सेक्रेटरी दोसाइंस एंड आइटी सेक्रेटरी तीन असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरीछहअसिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरीपांचअसिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरीपांचअसिस्टेंट साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी चारइन पदों पर होना है चुनावजेनरल सेक्रेटरी व 2 असिस्टेंट सेक्रेटरीकोषाध्यक्ष, कल्चरल सेके्रटरी, असिस्टेंट कल्चरल सेके्रटरी, कॉमन रूम सेक्रेटरी, असिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी, जेनरल सेक्रेटरी साइंस एंड आइटी सोसाइटी, असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी साइंस एंड आइटी सोसाइटी, जेनरल सेक्रेटरी ऐथलेटिक सोसाइटी, असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी ऐथलेटिक सोसाइटी
BREAKING NEWS
आज से शुरू हो जायेगा चुनाव प्रचार
मगध महिला कॉलेज में 10 को होगा कैबिनेट चुनाव11 पदों के लिए 31 उम्मीदवार मैदान मेंनौ जनवरी तक चलेगा चुनाव प्रचार पटनामगध महिला कॉलेज में कैबिनेट चुनाव के लिए बुधवार को कैंडिडेट की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गयी. इंटरव्यू के बाद देर शाम 11 पदों के लिए 31 उम्मीदवार की सूची तैयार हो गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement