शास्त्रीय गायन की लहरों में झूमा राजगीर
राजगीर. महोत्सव के 11वें दिन शास्त्रीय गायन की मधुर स्वर लहरी महोत्सव मंच से गूंजती रही. प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित उदय कुमार मल्लिक ने अपने कार्यक्रम के दौरान लोगों के दिलों को छू जानेवाले गीतों की प्रस्तुति की. उन्होंने ‘शंभु हरे रे, गंगा घरे’ गीत प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति के सागर में डूबो दिया. […]
राजगीर. महोत्सव के 11वें दिन शास्त्रीय गायन की मधुर स्वर लहरी महोत्सव मंच से गूंजती रही. प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित उदय कुमार मल्लिक ने अपने कार्यक्रम के दौरान लोगों के दिलों को छू जानेवाले गीतों की प्रस्तुति की. उन्होंने ‘शंभु हरे रे, गंगा घरे’ गीत प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति के सागर में डूबो दिया. उन्होंने अपनी प्रस्तुति के दौरान ध्रुव शैली, अलाप, रचना, राज उड़ान, शूल पाल का अनोखा संगम कर दर्शकों को मुग्ध किया. दर्शक शांतिपूर्वक उनकी पूरी प्रस्तुति का मजा लेते रहे. कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव में डीके ग्रुप, पटना के द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का आकर्षक गायन प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम बंगाल, पुरुलिया एवं पूर्वी सिंहभूम के छात्रों ने आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत कर की. छात्रों ने आठ प्रकार के नृत्य की प्रस्तुति कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं.