जूता उछालने वाले पर लगे एससी-एसटी एक्ट

– एससी आयोग के अध्यक्ष ने डीजीपी और एडीजी को लिखा पत्रसंवाददाता,पटनाराज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने सीएम पर जूता उछालने वाले अमृतोष पर एससी-एसटी एक्ट लगाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में डीजीपी और एडीजी (अपराध अनुसंधान विभाग) को पत्र भी लिखा है. पत्र में कहा गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 11:04 PM

– एससी आयोग के अध्यक्ष ने डीजीपी और एडीजी को लिखा पत्रसंवाददाता,पटनाराज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने सीएम पर जूता उछालने वाले अमृतोष पर एससी-एसटी एक्ट लगाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में डीजीपी और एडीजी (अपराध अनुसंधान विभाग) को पत्र भी लिखा है. पत्र में कहा गया है कि सारण जिला के इसुआपुर थाना के मानपुर गांव के रहने वाले अमृतोष पर एससी-एसटी एक्ट लगाते हुए इस मामले की स्पीडी ट्रायल करायी जाये. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपमानित करने की नीयत से चप्पल फेंका गया है. पुलिस वालों के पकड़ने के बाद भी वह आक्रोशपूर्ण हमला करता रहा. घटना मुख्यमंत्री समेत बिहार को शर्मसार करने वाला है. सचिवालय थाने में मामला दर्ज किया गया, लेकिन एससी-एसटी के तहत धारा नहीं जोड़ा गया है. जबकि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति से आते हैं. इधर, राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष उदय कुमार ने भी घटना की निंदा करते हुए महादलित के बेटा को सीएम बनने से यह समुदाय सशक्त हो रहा है. यह कई लोगों को बरदाश्त नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम पर जूता उछालने की घटना के पीछे विपक्षियों की साजिश है. पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version