ट्रैफिक व्यवस्था पर क्या कर रही सरकार
संवाददाता, पटनाविधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक व कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने पटना की दुर्दशा पर गुरुवार को बिहार सरकार से पांचवां सवाल पूछा है. उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पटना ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी है. पटना सिटी से लेकर पटना की प्राय: सभी सड़कों पर अतिक्रमण एवं […]
संवाददाता, पटनाविधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक व कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने पटना की दुर्दशा पर गुरुवार को बिहार सरकार से पांचवां सवाल पूछा है. उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पटना ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी है. पटना सिटी से लेकर पटना की प्राय: सभी सड़कों पर अतिक्रमण एवं अत्यधिक भीड़ से जाम की स्थिति बनी रहती है. आर ब्लॉक गेट बंद रहने पर पूरा दिन शहर जाम से कराह उठता है. इससे स्कूली बच्चों के साथ पटना के आम-खास सभी परेशान होते हैं. ट्रैफिक लाइट का टेंडर होने के बावजूद उसे लगाया नहीं जा रहा. उन्होंने सरकार से पूछा है कि ट्रैफिक समस्या के तमाम कारकों का हल कब तक पूरा होगा.