19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.34 लाख लोगों को तीन डिसमिल जमीन

पटना: जमीन की समस्या राज्य में काफी पुरानी है. सूबे में अब तक दो लाख 34 हजार लोगों को तीन डिसमिल जमीन मिल चुकी है. इन भूमिहीनों को वहीं जमीन मिली है, जहां इसका परचा कटा है. उक्त बातें राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने एएन सिन्हा शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम […]

पटना: जमीन की समस्या राज्य में काफी पुरानी है. सूबे में अब तक दो लाख 34 हजार लोगों को तीन डिसमिल जमीन मिल चुकी है. इन भूमिहीनों को वहीं जमीन मिली है, जहां इसका परचा कटा है. उक्त बातें राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने एएन सिन्हा शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में कहीं. वह जमीन की समस्या के सुधार के लिए अधिकारियों को दिये जाने वाले चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि बिचौलियों से बचने के लिए इस कार्य के लिए पंचायत स्तर पर कैंप लगाये जा रहे हैं. इसकी सूचना लोगों को लाउड स्पीकर तथा डुगडुगी बजा कर दी जा रही है. जिन जिलों में लोगों को जमीन नहीं मिली है या जिन्हें परचा मिलने के बाद भी जमीन नहीं मिली है, ऐसी तमाम समस्याओं को निबटारा कैंप में किया जायेगा. अब नये प्रावधान के तहत गरीबों को पांच डिसमिल जमीन दी जायेगी.

उन्होंने कहा कि जिन टोलों तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है, तो इसके लिए अभियान चला कर जमीन की व्यवस्था करके सड़क बनायी जायेगी. कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए अमीन और हल्का कर्मचारियों की जल्द ही नियुक्ति की जायेगी. इस दौरान पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि भूमि सुधार के बिना बिहार का विकास नहीं हो सकता है.

आम जनता में इसके बिना खुशहाली नहीं आ सकती है. प्रो. केबी सक्सेना ने कहा कि बिहार ने भूमि सुधार के लिए अच्छा कदम उठाया है. बिखरी हुई व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य में 35 लाख लोगों को जमीन की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि हर परिवार को अगर 10 डिसमिल जमीन मिले, तो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी ने कहा कि ऑपरेशन भूमि दखल देहानी और वासभूमि के अधिकार की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को गरीबों और वंचितों के अधिकारों की रक्षा के लिए संवेदनशील होकर काम करना चाहिए. जिन्हें पर्चा मिलने के बाद भी जमीन नहीं मिली है, उन्हें मार्च तक दखल दिलवाया जायेगा. इसके लिए जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद भी ली जायेगी. मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो.डीएम दिवाकर व विनोद कुमार झा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें