छात्रों के बेहतर प्लेसमेंट पर है सरकार का ध्यान : सुमित संवाददाता, पटना इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़े.इसको देखते हुए राज्य सरकार ने मुफ्त शिक्षा अभियान के तहत छात्रों से इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रतिमाह 10 रुपये और सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में पांच रुपया शिक्षण शुल्क लिया जाता है, ताकि किसी भी वर्ग के छात्रों की पढ़ाई पैसों के कारण नहीं बाधित हो. वर्तमान में 38 इंजीनियरिंग और 45 पॉलिटेक्निक संस्थान अपने भवन में चल रहे हैं. छात्रों के बेहतर शिक्षा और प्लेसमेंट के लिए कई कार्य किये गये है. वहीं, शिक्षक सहित अन्य कोटि के रिक्त 2671 पदों पर जल्द ही बहाली की जायेगी. ये बातें सोमवार को संवाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग में 1458 पदों पर और पॉलिटेक्निक संस्थानों में 727 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति पिछले दो वर्षों में की गयी है. साथ ही,इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में कार्यालय, पुस्तकालय,प्रयोगशाला आदि के रिक्त पदों पर बहाली जल्द होगी. 2023-24 में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों से 3479 एवं 4718 छात्र-छात्राओं को टीसीएस, टेक महिंद्रा, हिताक्षी, बजाज ऑटो व टाटा सहित अन्य कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है. विभाग छात्रों के और बेहतर प्लेसमेंट के लिए भी आइआइटी, पटना के साथ मिलकर काम कर रहा है. 2025 में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी एवं तारामंडल में आधुनिक थ्री डी स्क्रीन शुरू हो जायेगा, जिसमें 25 से अधिक सीटें रहेंगी. विभाग की सचिव डॉ प्रतिमा ने कहा कि संस्थान में कार्यरत शिक्षकों के कौशल विकास के लिए उनकी ट्रेनिंग हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है