भूमि विवाद के त्वरित निवारण पर सेमिनार कल
— सीएम लेंगे भागसंवाददाता,पटनाभूमि विवाद के ससमय एवं त्वरित निष्पादन पर चर्चा को लेकर भूमि न्यायाधिकरण आयोग ने शनिवार को होटल मौर्या में सेमिनार का आयोजन किया है. सेमिनार में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार के प्रधान सचिव व्यास जी, भूमि न्यायाधिकरण की अध्यक्ष […]
— सीएम लेंगे भागसंवाददाता,पटनाभूमि विवाद के ससमय एवं त्वरित निष्पादन पर चर्चा को लेकर भूमि न्यायाधिकरण आयोग ने शनिवार को होटल मौर्या में सेमिनार का आयोजन किया है. सेमिनार में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार के प्रधान सचिव व्यास जी, भूमि न्यायाधिकरण की अध्यक्ष मृदुला मिश्रा, सदस्य (न्यायिक) राम प्रवेश शर्मा, सदस्य (प्रशासनिक) डॉ केपी रामय्या, प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल व डीएम पटना अभय कुमार सिंह समेत सभी जिलों के राजस्व अपर समाहर्ता,भूमि सुधार उपसमाहर्ता तथा चकबंदी पदाधिकारी भाग लेंगे.