231 रेलकर्मियों को पुरस्कार
पटना: पूर्व मध्य रेल ने वाणिज्य विभाग स्तर पर रेल सप्ताह पुरस्कार के तहत कर्मचारियों को सम्मानित किया है. मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दीपक छाबड़ा ने सभी रेल मंडलों के श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले कर्मचारियों को सम्मानित किया. इसके तहत रेलकर्मियों को नकद व प्रशस्तिपत्र दिये गये. समारोह में आठ अधिकारियों के अलावा ग्रुप सी के 182 […]
पटना: पूर्व मध्य रेल ने वाणिज्य विभाग स्तर पर रेल सप्ताह पुरस्कार के तहत कर्मचारियों को सम्मानित किया है. मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दीपक छाबड़ा ने सभी रेल मंडलों के श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले कर्मचारियों को सम्मानित किया. इसके तहत रेलकर्मियों को नकद व प्रशस्तिपत्र दिये गये. समारोह में आठ अधिकारियों के अलावा ग्रुप सी के 182 रेलकर्मी, ग्रुप डी के 31 कर्मचारी सहित कुल 231 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया.
सम्मानित होनेवालों में पटना के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक विजय कुमार, दानापुर मंडल के अतुल कुमार सिन्हा सहित अन्य रेलकर्मी शामिल हैं. मौके पर सीसीएम ने कहा कि रेलकर्मियों के सहयोग से ही वाणिज्य विभाग का प्रदर्शन हर साल में बेहतर साबित हो रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष में पूमरे ने रिकॉर्ड आमदनी प्राप्त की है. यात्री सेवा में भी वृद्धि हो रही है. बेहतर काम करनेवालों को सम्मानित किया गया है.
जिन्हें सम्मान नहीं मिला है, वे निराश न हों और अगले साल पुरस्कार पाने की कोशिश करें. वहीं, एक अन्य समारोह में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक बीपी गुप्ता ने प्रशासन विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया. प्रशासन विभाग से एक अधिकारी, ग्रुप सी के 18 व ग्रुप डी के 13 कर्मचारी सहित कुल 32 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया. रेलकर्मियों में कार्य के प्रति और ललक पैदा करने के लिए प्रशासन विभाग हर साल यह पुरस्कार दिया करता है.