पटना: इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू) की पटना शाखा द्वारा शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ पटना जंकशन व राजेंद्रनगर टर्मिनल सहित विभिन्न जगहों पर विजयी जुलूस निकाला गया. यूनियन के पटना शाखा मंत्री सुनील कुमार सिंह व सहायक सचिव एके शर्मा ने कहा कि बेहतर काम का परिणाम है कि दोबारा जीत मिली.
आगे भी रेलकर्मियों की मांगों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे और उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. मौके पर महामंत्री शशिकांत पांडेय, अपर महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, केंद्रीय कोषाध्यक्ष एसएसडी मिश्र, ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के उपाध्यक्ष एमएन वाजपेयी, पटना शाखा मंत्री सुनील कुमार सिंह, अध्यक्ष बिंदु सिंह, सहायक सचिव एके शर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, प्रजापति सिंह,विजय कुमार, रमेश पासवान व रामनाथ पासवान आदि उपस्थित थे.
उधर, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने इसीआरकेयू के महासचिव शशिकांत पांडेय को मान्यता से संबंधित मेमोरेंडम सौंपा. उन्होंने ट्रेड यूनियन से पूर्व मध्य रेल में स्वस्थ कार्य, संस्कृति और नैतिकता का सृजन कर बेहतर औद्योगिक संबंध स्थापित करने की कामना की. उन्होंने मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन के नेताओं से अपने कैडर द्वारा अनुशासित तरीके से रेल प्रशासन को सहयोग देने पर बल दिया.