बाल्मीकिनगर के डीएफओ को हटाने का निर्देश
पटना . मुख्यमंत्री ने बाल्मीकीनगर के जिला वन अधिकारी को तत्काल वहां से हटाने का आदेश दिया है. पश्चिम चंपारण की यात्रा के दौरान उनसे स्थानीय लोग एवं स्थानीय आदिवासी समाज ने वन प्रमंडल पदाधिकारी बाल्मीकिनगर संतोष तिवारी के विरुद्घ गंभीर शिकायत की. लोगों की शिकायत थी कि वन प्रमंडल पदाधिकारी लघु वन संपदा संग्रह […]
पटना . मुख्यमंत्री ने बाल्मीकीनगर के जिला वन अधिकारी को तत्काल वहां से हटाने का आदेश दिया है. पश्चिम चंपारण की यात्रा के दौरान उनसे स्थानीय लोग एवं स्थानीय आदिवासी समाज ने वन प्रमंडल पदाधिकारी बाल्मीकिनगर संतोष तिवारी के विरुद्घ गंभीर शिकायत की. लोगों की शिकायत थी कि वन प्रमंडल पदाधिकारी लघु वन संपदा संग्रह के मामले में बड़े पैमाने पर गरीबों पर प्राथमिकी दर्ज करा कर उन्हें परेशान करते हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें तात्कालिक प्रभाव से स्थानांतरित किये जाने का निर्देश दिया तथा प्राप्त शिकायतों की उच्चस्तरीय जांच कराने का भी निर्देश दिया.