पुलिस ने बरामद की 1650 लीटर कच्ची स्पिरिट बरामद
वृहद पैमाने पर हो रहे धंधे का पुलिस ने किया परदाफाशधंधेबाज पुलिस गिरफ्त से बाहरतरैया (सारण). तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की दोपहर बाद छापेमारी कर बनिया हसनपुर गांव से करीब साढ़े सोलह सौ लीटर कच्ची स्पिरिट बरामद की. इतनी मात्रा में बरामद कच्ची स्पिरिट तरैया के लिए बड़ी सफलता मानी […]
वृहद पैमाने पर हो रहे धंधे का पुलिस ने किया परदाफाशधंधेबाज पुलिस गिरफ्त से बाहरतरैया (सारण). तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की दोपहर बाद छापेमारी कर बनिया हसनपुर गांव से करीब साढ़े सोलह सौ लीटर कच्ची स्पिरिट बरामद की. इतनी मात्रा में बरामद कच्ची स्पिरिट तरैया के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. बुद्धिजीवियों ने वृहद पैमाने पर हो रहे इस अवैध धंधे का पुलिस द्वारा परदाफाश किये जाने व अवैध शराब बरामदगी की सराहना की है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली कि बनिया हसनपुर गांव में सोता रतड़ी या छोटी नदी किनारे झाड़ी में अवैध कच्ची स्पिरिट छिपायी गयी है. पुलिस वहां पहुंच सर्च कि और आठ ड्रम यानी लगभग साढ़े सोलह सौ लीटर अवैध कच्ची स्पिरिट बरामद की. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद अवैध शराब नकटा निवासी सुरेश राय व नवल राय की है, जो वृहद पैमाने पर स्थान बदल-बदल कर शराब का व्यवसाय करता है.